मिर्जापुर, जून 24 -- जिगना। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के कलना गाँव के ढेगुंहा मजरे में ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में सोमवार को पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित दो को गिरफ्तार किया। जिगना थाना क्षेत्र के भतड़ा गाँव निवासी विजय प्रताप सिंह पुत्र लल्लन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को ढेगुंहा निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र कल्लू तथा एक बाल अपचारी को धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में चालान कर दिया। बाल अपचारी को बाल किशोर गृह भेज दिया गया। रविवार को आरोपियों ने गोपनीय तरीके से एक हाल में ग्रामीणों को जुटाकर इसाई धर्म से संबंधित बाइबिल साहित्य के माध्यम से धर्म परिवर्तन के लिए ब्रेनवाश कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...