गंगापार, अक्टूबर 19 -- गांव में धर्म परिवर्तन की खबर पर पहुंचे विहिप नेता पर हमला कर दिया गया। जिस प्रकरण में चार नामजद व एक अज्ञात पर हत्या के प्रयास, धर्मपरिवर्तन समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। फूलपुर नगर पंचायत के पूरे महारथ, लोचनगंज निवासी शांतनु तिवारी जो कि बजरंग दल के पदाधिकारी का आरोप है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि उनके क्षेत्र में हिंदू समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। शनिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि गौतम बस्ती, हरभानपुर गांव में कुछ लोग धर्मांतरण संबंधी सभा कर रहे हैं। इस पर वे अपने दो-तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां कथित रूप से ईसाई मिशनरियों द्वारा सभा आयोजित की जा रही थी। सूचना प...