रामपुर, मई 6 -- सिख समाज के युवकों का धर्म परिवर्तन करवाए जाने वाले मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पांचो को गिरफ्तार करके चालान कर दिया है। बीते रविवार को क्षेत्र के गांव खानपुर में विश्व हिन्दू परिषद और हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। साथ ही हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया था कि गांव में धर्म परिवर्तन का खेल लंबे समय से खेला जा रहा है। यहां सिख एवं हिन्दू समुदाय से जुड़े लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने के बाद उन्हें ईसाई धर्म में कन्वर्ट किया जा रहा है। धर्मांतरण और बवाल की सूचना पाकर रूद्र-बिलास चौकी प्रभारी अमित कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर आवश्यक जानकरी जुटाई। निरीक...