सहारनपुर, अप्रैल 23 -- गंगोह श्रीमद् खाटू श्याम कथा वाचक स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा कि खाटू श्याम कथा जीवन को धर्म पथ प्रदान कर हारे को सहारा देने वाली है। श्री बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् खाटू श्याम कथा के समापन पर आयोजित यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई। आयोजित विशाल भंडारे में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रशाद पाया। प्रवचन में स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा खाटू श्याम चरित्र जीवन को जागृत करने का मार्ग है, कथा श्रवण से जीव की तृष्णा और वासना नष्ट हो जाती है। कहा कि खाटू श्याम अर्थात बर्बरीक का चरित्र महान समर्पण का मार्ग है जिसे अपनाकर प्रत्येक जीव ब्रह्मत्व को प्राप्त हो सकता है। त्रिभुवन शर्मा, देवीलाल सैनी, अंकित सैनी, विपुल सैनी, जॉनी सैनी, कन्हैया पंडित, थारुल शम्मी, गगन, रेखा, नीलम, कुसुम, सुदेश, कविता, बि...