कौशाम्बी, जुलाई 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर सोमवार को जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय की अगुवाई में कांग्रेसी कलक्ट्रेट पहुंचे और वाराणसी की घटना को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर धर्म की नगरी में झूठा प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाया। सौंपे गए ज्ञापन में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित प्रदेश सरकार के इशारों पर 10 कांग्रेसजनों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज जाने की बात कही। ज्ञापन में मांग किया कि दर्ज किया गया मुकदमा हर हाल में वापस कराया जाय। जिलाध्यक्ष ने कहा की काशी हमारी आस्था की नगरी है। सावन का त्योहार चल रहा है जिस पर सरकार श्रद्धालुओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही है ना ही उनको सुख सुविधा मुहैया करा पा रही है। चेतावनी दिया कि तत्...