बिजनौर, मई 12 -- गौरी शंकर धर्मशाला में धर्म जागरण समन्वय सोहन सेवा न्यास द्वारा परियोजना सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में हिंदू धर्म परिवर्तन रोकने को लेकर मंथन हुआ। रविवार को परियोजना के जिला संयोजक यज्ञदत्त त्यागी ने त्यागी समाज की उत्पत्ति पर ऐतिहासिक तथ्य प्रस्तुत किए। उन्होंने त्यागी समाज के इतिहास एवं समाज के प्रख्यात साहित्यकार पदम सिंह शर्मा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवचरण सिंह त्यागी आदि का उल्लेख कर उन्हें समाज का प्रेरणास्रोत बताया। मुख्य वक्ता शिव ध्यान सिंह, विभाग संयोजक विराट, हिंदू युवा वाहिनी मंडल प्रभारी डॉ. एनपी सिंह और खंड सर संचालक डॉ. रोहताश सिंह ने कहा कि समाज को जागरूक होकर प्रलोभन से हो रहे धर्म परिवर्तन को रोकने पर बल दिया। कार्यक्रम में मुकेश चौहान, राजीव शर्मा, राजीव त्यागी, होरि सिंह त्यागी, मुनीष कुमा...