एटा, मई 26 -- एटा। रविवार को शीतलपुर ब्लॉक कार्यालय के सभागार में महारानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सदर विधायक सहित हाथरस के पूर्व सांसद ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद हाथरस राजेश दिवाकर सहित जिलाध्यक्ष भाजपा संदीप जैन, सदर विधायक़ विपिन वर्मा डेविड ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर के बताए आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इनके बाद कार्यक्रम अध्यक्ष रामवीर सिंह धनगर, ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेंद्र लोधी, जिला महामंत्री सुशील गुप्ता, जिला संयोजक निर्मल धनगर ने महारानी द्वारा धर्म जागरण एवं लोक कल्याण के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक शिव स्वरुप लोधी,सह संयोजक आशु ...