हाथरस, सितम्बर 21 -- हाथरस, संवाददाता। धर्म छिपाकर महिला को बहला कर ले जाने वाले अभियुक्त व उसके साथी को पुलिस ने मथुरा के राया कट के पास से दबोच लिया। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बच्चों की मां अपने एक बच्चे के साथ अचानक से गायब हो गई थी। महिला की मां ने कोतवाली मुरसान में 16 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि जाने के बाद पुत्री ने फोन कर बताया कि आकाश पुत्र शकूर अहमद निवासी किंदौली थाना हाथरस गेट ने अपने आधार कार्ड में नाम बदलकर उसे बहला फुसलाकर अपने चंगुल में फंसा लिया है उसे पत्नी बनाकर रख रहा है। इसमें उसका भाई नौशाद भी साथ दे रहा है। मुकदमा दर्ज कर थाना मुरसान पुलिस ने महिला को पहले की बरामद कर लिया। शनिवार को नौशाद और शानू पुत्र शमसुद्दीन निवासी औरंगाबाद थाना सदर बाजार मथुरा को राया कट के पास से गिरफ्तार कर लिया।...