लखनऊ, मई 18 -- महिला थाने में विवाहिता ने धर्म छिपा कर शादी करने और दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित पति मुस्लिम धर्म से होने की बात छिपाई थी। ससुराल पहुंचने के बाद महिला को पति की असलियत पता चली। विरोध करने पर दहेज लाने का दबाव डाला गया। मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट की गई। देवर ने भी महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया था। पति ने जबरदस्ती खिलाया चिकन... फैजुल्लागंज निवासी युवती के पिता की मौत हो चुकी है। जिसके कारण चाचा और बुआ ने रिश्ता तलाशना शुरू किया। इस दौरान पुनर्विवाह ग्रुप के जरिए प्रतापगढ़ कुंडा निवासी युवक का पता चला। जो मुम्बई नासिक में प्राइवेट नौकरी करता है। रिश्ते की बात के दौरान बताया गया कि युवक की पहले भी शादी हुई थी। लड़की का व्यवहार ठीक नहीं था। इस कारण से शादी टूट गई। जुलाई 2023 में बा...