हाथरस, मई 16 -- धर्म छिपाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज सिकंदराराऊ,संवाददाता। नाम बदलकर धर्म छिपाकर जाल में फंसा कर शारीरिक शोषण करने और धर्मांतरण कर निकाह करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में महिला ने दो नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके चलते पुलिस ने दोनों नामजदों को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार एक महिला ने 11 मई को दो नामजद युवकों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि मेरे पति दूध के कारोबार के सेन्टर इन्चार्ज है। जिसके कारण में एटा रोड स्थित एक मकान में किराये पर रहती हूं। इसी दौरान मेरा संम्पर्क सोहिल पुत्र ववलू निवासी मौहल्ला दमदमा से लगभग 3-4 महीने पहले दुकान पर चायपत्ती लेने गई थी। जब मैंने बुजुर्ग महिला से पूछा कि रिचार्ज की दुकान है तभी पास खड़े उक्त सोहिल ने कहा कि लाओ प...