लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ, संवाददाता। इंस्टाग्राम पर ड्राइवर जावेद ने अजय यादव के नाम से प्रोफाइल बनाई। इसके बाद जानकीपुरम की एक युवती से आरोपित ने दोस्ती की। मुलाकात बढ़ने पर शादी का प्रस्ताव रखा और आर्य समाज मंदिर ले जाकर मांग भर दी। कई दिनों तक यौन शोषण करने के बाद अजय उर्फ जावेद ने असली रंग दिखाना शुरू किया। पहली पत्नी और सालों के साथ मिल कर युवती को धर्म बदलने के लिए विवश किया। बात नहीं मानने पर मारपीट की गई। पीड़िता ने बुधवार को जानकीपुरम कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। चार साल पहले हुई थी पहचान जानकीपुरम निवासी युवती की मुलाकात वर्ष 2021 में विकासनगर सेक्टर-एक निवासी ड्राइवर अजय यादव से हुई थी। फोन पर बातचीत शुरू होने के बाद अजय ने शादी का प्रस्ताव रखा। जुलाई 2022 में पुरनिया स्थित आर्य समाज मं...