प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हादेवी मंदिर परिसर में शनिवार को प्रयागराज की युवती से धर्म छिपाकर शादी करने के आरोपी को देर रात शांतिभंग की आशंका में जेल भेज दिया गया। शादी करने पहुंची युवती शाम को अपनी मां के साथ प्रयागराज चली गई। मां बेल्हादेवी मंदिर की सीढ़ियों पर शनिवार को किशोरी से शादी करने के आरोपी अधेड़ को मंदिर पर मौजूद लोगों ने बैठा लिया था। पूछताछ में अधेड़ ने बताया कि वह प्रयागराज फाफामऊ का रहने वाला राजीव है। भुलियापुर चौकी इंचार्ज अंकित तिवारी ने जब पूछताछ की तो उसने अपना वास्तविक नाम मतलूब अहमद बताया। मंदिर के पुजारी मंगला प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी मतलूब को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, देरशाम पुलिस ने उसका शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। मामला समझने के बाद एसडीम ने ...