सहारनपुर, नवम्बर 7 -- धर्म छिपाकर युवती से धोखाधड़ी कर शादी, दुष्कर्म करने, जबरन धर्म परिवर्तन एवं मारपीट कर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने छांगुर बाबा के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों के खिलाफ कर्नाटक की युवती ने तीन माह पहले मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों को देहात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 11 अगस्त 2025 को एक युवती ने वसीम पुत्र सलीम निवासी घान्नाखंडी के खिलाफ धर्म छिपाकर अपना नाम राजू राठौड़ बताते हुए उससे शादी करने, अश्लील वीडियो बनाकर ऑनलाइन पैसे वसूलने का आरोप लगाया था। इसी गांव के फरमान, सलमान, पीरु उर्फ वसीम के खिलाफ भी युवती ने दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने और आरोपी फरमान द्वारा जबरन मारपीट कर धर्म परिवर्तन ...