अमरोहा, जून 6 -- धर्म छिपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाने के बाद उसे गजरौला के एक होटल में बुलाकर रेप करने वाले सैदनगली निवासी युवक को कोर्ट ने आठ साल कैद की सजा सुनाई है। गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में बंद दोषी पर कोर्ट ने पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। तमाम प्रयास के बावजूद दोषी को हाईकोर्ट से भी जमानत नहीं मिल सकी थी। तीन मार्च 2024 की घटना गजरौला थाना क्षेत्र से जुड़ी थी। क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की बेटी की सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव भदौरा निवासी नाजिम से मोबाइल पर बातचीत होती थी। युवती को उसने अपना नाम संजय बताया था। घटना वाले दिन नौकरी दिलाने के बहाने युवती को गजरौला बुलाने वाला नाजिम धोखे से उसे एक होटल में ले गया और रेप किया। शारीरिक संबंध बनाते समय उसने युवती का अश्लील वीडियो बनाने के अलावा आपत्तिजनक हालत में फो...