मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ दौराला के टांडा गांव निवासी नितिन शर्मा ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि युवती ने धोखा देकर और नाम बदलकर खुद को हिंदू बताया और उससे शादी कर ली। अब वह धर्मांतरण का दबाव बना रही है। बात नहीं मानने पर उसे और परिजनों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में एसएसपी मेरठ को शिकायत की गई। आरोप लगाया कि पत्नी और उसके परिजन अब दबाव बना रहे हैं। मामले में सीओ दौराला को जांच के आदेश दिया है। दौराला के टांडा निवासी नितिन शर्मा एसएसपी कार्यालय पहुंचे। नितिन ने बताया उनके एक परिचित ने सितंबर 2024 में शादी के लिए रिश्ता बताया था। युवती पक्ष से एक रेस्टोरेंट में मुलाकात कराई, जहां युवती का नाम भारती बताया। रिश्ता तय होने के बाद 28 नवंबर 2024 को शादी हुई। शादी के बाद भारती मोदीपुरम में रहने के लिए दबाव...