मेरठ, नवम्बर 6 -- नगर निवासी एक महिला ने थाना मवाना में तहरीर देकर नासिर निवासी मोहल्ला मुन्नालाल पर धोखाधड़ी, बलात्कार, जबरन गर्भपात और धर्म परिवर्तन के प्रयास के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि आठ वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात नासिर से हुई थी। उसने खुद को अविवाहित हिंदू बताकर प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी ने विवाह का झूठा आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में पंजाब में झूठे पते से कोर्ट मैरिज की। कुछ समय बाद नासिर ने उसे गर्भवती कर दिया और जबरन गर्भपात करा दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...