लखनऊ, नवम्बर 8 -- कृष्णानगर इलाके में स्नातक की छात्रा से धर्म छिपाकर दोस्ती और उसकी आपत्तिजनक फोटो लेकर ब्लैकमेल करने के मामले की जांच में युवती से दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई है। आरोपी ठाकुरगंज बालागंज, निवासी सुहेल सिद्दीकी को पुलिस ने मामले में पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान और परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है। एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा के मुताबिक, कृष्णानगर इलाके में रहने वाली छात्रा कुछ समय पहले एक युवक से मिली थी। युवक ने अपना नाम मिश्रा बताया था। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद दोनों का मिलना जुलना बढ़ा था। पुलिस युवक का ट्रैक रिकार्ड खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार युवक ने छात्रा को विश्वास में लेकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली। उसक...