बाजपुर, सितम्बर 14 -- उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में फेसबुक पर दोस्ती कर धर्म छिपाकर शादी का झांसा देने और संबंध बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद जब युवती ने शादी की मांग की तो आरोपी का असली चेहरा उजागर हुआ। उसके परिजनों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता अब इंसाफ के लिए भटक रही है। थाना केलाखेड़ा क्षेत्र की अनुसूचित जाति की एक युवती ने बताया कि दो साल पहले फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती बाजपुर निवासी युवक से हुई थी। युवक के बहकावे में आकर वह घर से चली गई और कालाढूंगी क्षेत्र में किराये के मकान पर उसके साथ रहने लगी। यह भी पढ़ें- मां ने खाना खिलाकर बच्ची को बेटे के कमरे में भेजा, रातभर रेप;फिर बाजार में छोड़ाशादी का झांसा देकर संबंध बनाए आरोप है कि युवक ने अपनी असली पहचान छिपाकर शादी का झांसा देते हुए उससे ...