सहारनपुर, नवम्बर 7 -- धर्म छिपाकर दूसरे वर्ग की युवती से धोखाधड़ी कर शादी, दुष्कर्म करने, जबरन धर्म परिवर्तन एवं मारपीट कर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने छांगुर बाबा के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों के खिलाफ कर्नाटक की युवती ने तीन माह पहले मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों को देहात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 11 अगस्त 2025 को पीड़ित युवती ने वसीम पुत्र सलीम निवासी घान्नाखंडी के खिलाफ धर्म छिपाकर अपना नाम राजू राठौड़ बताते हुए धोखाधड़ी कर उससे शादी करने और अश्लील वीडियो दिखाकर ऑनलाइन पैसे वसूलने के साथ इसी गांव के फरमान, सलमान, पीरु उर्फ वसीम के खिलाफ भी उसके साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने और आरोपी फरमान द्वारा जबरन मारपीट कर धर्म परिवर्तन कर...