सासाराम, अप्रैल 28 -- सासाराम, निज संवाददाता। बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर सोमवार को विभिन्न धर्म गुरूओं के साथ शहर की बौलिया रोड में बैठक की गई। जिसमें बाल विवाह पर रोक लगाने का संकल्प लिया गया। कहा अक्षय तृतीया भारतीय समाज में बहुत ही शुभ दिन माना जाता है। इस दिन बड़े पैमाने पर शादियां होती हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को पड़ रही है। ऐसे में धर्मगुरूओं से जिले की विभिन्न मंदिरों, वैवाहिक उत्सव महलों व अन्य जगहों पर होने वाले बाल विवाह में नहीं शामिल होने की अपील की गई। वहीं जिला के कार्यक्रम निदेशक डॉ. ठाकुर रवीन्द्र नाथ के नेतृत्व में धर्म गुरूओं को एक मंच पर लाकर अभियान को तेज करने का संकल्प लिया गया। कहा कि रोहतास भारत का पहला बाल विवाह मुक्त जिला बनेगा। इस पर तेजी से काम हो रहा है। बताया कि जिले में 2024 में शुरू हुआ अभियान...