रांची, जुलाई 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्रीधाम अयोध्या से आए कथावाचक स्वामी देवेंद्राचार्य ने कहा कि धर्म, कर्म, शिक्षा, संगीत, मल्लयुद्ध के प्रतिभाशाली बच्चों को धर्म गुरु ज्ञान देकर देश के प्रति समर्पित करें। वे मोरहाबादी के एदलहातू में श्री महाममृत्युंजय महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित श्रीमद्भावगत कथा ज्ञान यज्ञ सह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को विराम मिलने पर गुरुवार को हवन, आरती से पूर्व सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में विशेष गुण होता है, उसकी परख गुरु ही कर सकते हैं। विशेष गुण को निखारने में समाज की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने शिक्षण तथा अनुसंधान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए डॉ अनिता सिन्हा, संगीत व कला के लिए लक्ष्मी ओझा, शिक्षा के लिए कबिश कुमार, शाश्वत सिन्हा, रिधिमा सिंह,...