सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- सुलतानपुर। प्रयागराज के माघ मेले में ज्योतिपीठ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ प्रशासन द्वारा की गई कथित मारपीट व गाली-गलौज की घटना ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। सरकार की खुली संरक्षण में प्रशासन की बर्बरता के विरोध में बुधवार को कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर शासन और प्रशासन को चेतावनी दी। कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या मौजूद पुलिस कर्मियों ने कांग्रेसियेां को अंदर जाने से रोकने की कोशिश की। कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सड़क पर बैठकर घण्टों नारेबाजी की व दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल निलंबन और पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि...