जहानाबाद, सितम्बर 21 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा जहानाबाद एवं ज्ञान प्रकाश पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक शिकागो संबोधन की स्मृति में विश्व बंधुत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता केंद्र शाखा के संयोजक डॉ. रविशंकर शर्मा ने की। समारोह का शुभारंभ तीन ओंकार तथा स्वामीजी के चित्र पर आगत अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। तत्पश्चात डॉ. अनिल कुमार ने स्वरचित 'विवेकानंद वंदना' की प्रस्तुति दी तथा विषय प्रवेश करवाया। इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद् तथा समाजसेवी राजकिशोर शर्मा ने स्वामीजी की विश्व बंधुत्व की भावना से ओतप्रोत 11 सितंबर 1893 को दिए गए प्रथम व्याख्यान पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया तथा धर्म को सही अर्थों में जीने के लिए प्रेरित किया। ...