लोहरदगा, जनवरी 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद धर्मयात्रा महासंघ प्रायोजित 240 लोग धार्मिक यात्रा के लिए शनिवार को लोहरदगा से रवाना हुए। विश्व हिन्दू परिषद ज़िला मंत्री रंजीत कुमार साहू, बजरंग दल ज़िला संयोजक पवन कुमार प्रजापति, सह संयोजक विवेक यादव की अगुवाई में यह धार्मिक यात्रा कुल 12 दिनों की होगी। तीर्थयात्री बोधगया, सीतामढ़ी, अयोध्या, प्रयागराज के साथ साथ नेपाल के जनकपुर, पशुपतिनाथ, काठमांडू के धार्मिक स्थलों की दो बसों से यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम तथा मनोरंजन हेतु धार्मिक सत्संग, भजन कीर्तन हेतु दस लोगों की अलग से टीम वाद्य यंत्रों के साथ चल रही है। भोजन व्यवस्था हेतु रसोईया की टीम मौजूद है। यात्रा के शुभारंभ सबसे पहले धार्मिक भजन कीर्तन तथा सत्संग किया गया। इसमें विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रितेश कु...