एटा, सितम्बर 26 -- गांव टिकाथर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में वृंदावन के कथाव्यास कौशल किशोर ठाकुर महाराज से उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री श्रम सेवायोजन रघुराज सिंह ने आशीर्वाद लिया। रघुराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथी मदरसों, मस्जिदों में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। ऐसे में हर सनातनी को चाहिए वह अपने धर्म के संरक्षण में आगे आएं। जाति पाति का भेदभाव ख़त्म कर एक रहे। नेक रहे। हर सनातनी, न बटेंगे न कटेंगे एक रहेंगे सुरक्षित रहेंगे के मंत्र को धारण कर लें। हमें अपने धर्म की रक्षा गीता के ज्ञान भागवत के प्रवचन को धारण कर कृष्ण के पथ का अनुसरण करते हुए करना होगा। राज्यमंत्री रघुराज सिंह का स्वागत करने के लिए ठाकुर अमन चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों के साथ बागवाला से गोलाकुआ, धुमरी चौराहा पर भ...