चंदौली, दिसम्बर 29 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ स्थित श्रीलक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर परिसर सोमवार को श्री लक्षुब्रम्ह वार्षिकोत्सव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में गया के पीठाधीश्वर संत वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराया। इस दौरान कहा कहा सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है। धर्म के राह पर चलना बहुत मुश्किल है, इसमें परेशानी आने पर घबराये नहीं। हमेशा मुश्किलों का सामना करते हुए धर्म का पालन करें। भगवान से बड़ा कोई दयालु नहीं, वहीं सब-कुछ देता है। भगवान को प्रति समर्पण होने पर सब‌ कुछ प्राप्त हो जात है। कहा कि मानस में भगवान ने सुग्रीव की मदद क्यों की, क्योंकि सुग्रीव भगवान के प्रति समर्पित थे। बालि सभी प्रकार से संपन्न होने के बाद भी अधर्म के राह पर चल रहा था और भगवान के प्रति उसकी रूचि नहीं थी।...