बिहारशरीफ, मार्च 9 -- देश की तरक्की व सुख-समृद्धि के लिए हुआ अखंड-कीर्तन फोटो: कलश गंगा : शहर के कृष्णानगर मोहल्ले में रवजवार को कलश में गंगाजल भरकर यज्ञ स्थल की ओर जातीं महिलाएं। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शहर के कृष्णानगर स्थित मनोकामना मंदिर में में 24 घंटे का अखंड-कीर्तन का आयोजन किया गया। रविवार की सुबह में मोहल्ले की 151 कन्याओं व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इसके लिए बाद बाढ़ के उमानाथ से कलशों में गंगाजल भरकर कलश लेकर पहुंचीं और कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ स्थल पर कलशों की स्थापना पंडित अभिमन्यु शर्मा व धनंजय पांडेय ने मंत्रोच्चार के साथ किया। इसके बाद यज्ञ कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। मोहल्ले के अवधेश यादव, महेंद्र प्रसाद, अनिल यादव, ह्रदय नारायण, प्रो बृजनंदन, इंदु भूषण, अजय, आशा देवी, अवधेश निराला, तुलसी, निक्की, ईं. महेन्द...