बिहारशरीफ, मार्च 1 -- धर्म के मार्ग पर चलने से मिलती है सुख व शांति : श्रवण बिच्छाकोल में शुरू हुआ नौ दिवसीय रामलीला और भागवत कथा फोटो: सिलाव 02: सिलाव के बिच्छाकोल गांव में भागवत कथा का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। सिलाव, निज संवाददाता। प्रखंड के बिच्छाकोल गांव में श्री राम जानकी मंदिर में नौ दिवसीय श्री भागवत कथा और रामलीला सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार व एमएलसी रीना यादव ने संयुक्त रूप से किया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ईश्वर की पूजा से मन और तन को सुख-शांति मिलती है। धर्म के रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति कभी किसी का अहित नहीं करता। वह खुद के साथ दूसरों के लिए भी शांति की कामना करता है। सनातन धर्म किसी को पीड़ा नहीं पहुंचाने की सीख देता है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह...