प्रयागराज, फरवरी 11 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। मेला क्षेत्र में सेक्टर आठ स्थित जियर स्वामी के शिविर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन के दौरान भास्याकार श्री रामानुज स्वामी सहस्राब्दी जयंती मनाई गई तो शिविर में 15 हजार शंखनाद की ध्वनि एक साथ गूंज उठी, जिसकी गूंज आसपास के शिविरों तक सुनाई दी। जियर स्वामी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। धर्म रहेगा तभी हम रहेंगे। धर्म राष्ट्र और संस्कृति के लिए संस्कृति के लिए आत्मा है। बिना आत्मा का शरीर मृत हो जाता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य की जितनी भी परेशानियां हैं और मानव जीवन की जो भी समस्या है, बिना धर्म उसका समाधान संभव नहीं है। श्री लक्ष्मी नारायण भगवान का ध्यान करना चाहिए। उसे परेशानियों का समाधान हो जाता है। सम्मेलन में दक...