सिमडेगा, नवम्बर 6 -- सिमडेगा, राकेश जयसवाल । जयराम प्रपन्नाचार्य जी महाराज उर्फ ब्रहालीन रामरेखा बाबा ने रामरेखा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में कई जगहों पर मंदिर का निर्माण का कर लोगों में धर्म के प्रति आस्था जगाने का कार्य किया। साथ ही विभिन्न जगहों को रामरेखा धाम के उपकेंद्र के रूप में स्थापित भी किया। जानकारी के अनुसार रामरेखा बाबा द्वारा कई उपकेंद्र बनाये गये, जिसमें मुख्य रूप से सिमडेगा, कुरडेग, बोलबा, ठेठईटांगर, जलडेगा, कोलेबिरा, बानो, रायडीह, पालकोट, नीचे बाजार सिमडेगा के अलावा जग्रह शामिल है। बाबा के द्वारा उपकेंद्रो में साप्ताहिक भजन-कीर्तन एवं सत्संग की व्यवस्था की गयी थी। रामरेखा धाम विकास समिति का निबंधन भी कराया गया, जिसका निर्वाचन संख्या-176 दिनाक 22 दिसंबर 2001 है। धार्मिक केंद्रो की स्थापना के साथ ही पूजा के प्रति लोगों म...