बिजनौर, अगस्त 6 -- धामपुर। सात बार सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया उसके बाद भजनों के माध्यम से बजरंगबली बाबा का गुणगान किया गया। मौहल्ला लोहियान में चामुंडा वाली गली स्थित सचिन तोमर के आवास पर श्रीमद् हनुमत भक्ति प्रचार मंडल की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भजनों के माध्यम से बजरंगबली बाबा का गुणगान किया गया। भजन धर्म के प्रकाश को पापियों के नाश को श्री राम की सेना चली यह भजन सबको खूब पसंद आया, सब ने तालियां बजाकर उत्सव वर्धन किया। अंत में बजरंगबली बाबा की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। सब ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...