हापुड़, सितम्बर 27 -- यूपी के हापुड़ में भाकियू टिकैत की किसान महापंचायत में गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल और एमएसपी गारंटी कानून समेत आठ मांग प्रस्ताव पास किए गए। भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गारंटी कानून बनाने और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की भी मांग की। बरेली में हुए विवाद को लेकर भी बयान में राकेश टिकैत ने कहा कि धर्म के नाम पर मोहब्बत निजी मामला है इसको लेकर सड़कों पर बवाल ठीक नहीं है। हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को किसानों की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। गढ़ रोड स्थिति कृषि उत्पादन मंडी में आयोजित महापंचायत में हजारों किसानों की महापंचायत करीब तीन घंटे तक चली। महापंचायत में बोलेते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ने के...