अररिया, अप्रैल 15 -- कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए है प्रतिबद्ध: विधायक अंबेडकर संवाद सह नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मान समारोह अररिया, निज संवाददाता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सोमवार को कांग्रेस ने सामाजिक न्याय और संबिधान की रक्षा का संकल्प लिया। अंबेडकर जयंती पर कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में अंबेडकर संवाद के साथ-साथ पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शाद अहमद का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शाद अहमद ने कहा कि पार्टी ने उन्हें ऐसे वक्त पर उन्हें जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है जब बिहार में छह माह बाद विधानसभा चुनाव होना है।वे पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करेंगे। कांग्रेस को धरातल पर मजबूत करने का काम करे...