मेरठ, जुलाई 26 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पहलगाम हमला धर्म के नाम पर देश को लड़ाने की साजिश थी, लेकिन देश की जनता ने इस साजिश को विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम पर मेरठ से देशभक्ति का बड़ा संदेश दिया गया है, जो दूर तलक जाएगा। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि मुसलमान वोट बैंक न बनें। कांग्रेस और सपा ने अब तक उन्हें केवल वोट बैंक बनाकर देखा है। शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में 'कलाम को सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, प्रदे...