देहरादून, दिसम्बर 14 -- उत्तराखंड में भी एसआईआर को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि विशेष वोटर पुनरीक्षण-एसआईआर की प्रक्रिया यदि ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ की जाती है तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। यदि एक भी पात्र व्यक्ति का नाम काटा गया या समुदाय विशेष के लोगों के वोट साजिशन काटे गए तो कांग्रेस किसी को नहीं छोड़ेगी। शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीडिया कर्मियों से बातचीत में गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस एसआईआर का विरेाध नहीं करती। डर है तो केवल यह कि केंद्र और भाजपा सरकारें चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी की साजिश रच सकती है। इसलिए कांग्रेस इस पूरी प्रक्रिया का खुद भी बारीकी से निगरानी करेगी। जनवरी 2026 तक पार्टी प्रत्येक बूथ पर एक बीएलए नियुक्त करते हुए उनकी सूची निर्वाचन आयोग को भी ...