उत्तरकाशी, अप्रैल 23 -- उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आयोजित श्रीमदभागवत कथा का वाचन करते प्रसिद्ध व्यास रमेश भाई ओझा ने पहेलगाम में हुए आतंकवादी हमले को बड़ी धार्मिक बेवकूफी बताया। कहा कि धर्म लादने की चीज नहीं है। धर्म का काम एक हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई को एक अच्छा इन्सान बनाना है। पूरे विश्व की मानवता के लिए कामना प्रार्थना की। वहीं सभी लोगों से अपने -अपने धर्म को सही ढंग से समझने व अनुसरण करने की बात कही। वैश्विक संस्कृति परिवार द्वारा रामलीला रामलीला मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन रमेश भाई ओझा ने कश्मीर के पहेलगाम में हुए आतंकी हमले पर आक्रोश व्यक्त किया और धर्म के नाम पर हो रहे आतंकवाद पर सख्त शब्दों में अवहेलना करी। वहीं आतंकी हुमले में मारे गये निर्दोष मृतकों के लिए व्यासपीठ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना...