देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। संगीतमय राम कथा आयोजन समिति देवघर द्वारा विलियम्स टाउन रानी कोठी के निकट चित्रकूट प्रांगण में 9 दिवसीय संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रवचनकर्ता कपिल भाई द्वारा श्रीराम कथा का वाचन किया जा रहा है। संगीतमय श्रीराम कथा के दूसरे दिन शनिवार को श्रीराम अवतार की कथा श्रद्धालुओं को सुनायी गयी। मौके पर कथा सुनाते हुए प्रवचनकर्ता ने कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है, तो आसूरी, अधमी, अभिमानी लोगों की संख्या बढ़ जाती है। ये लोग निति एवं धर्म विरोधी कार्य करके सज्जनों को आतंकित करते हैं एवं पीड़ा पहुंचाते हैं। तब देवताओं, पृथ्वी, ऋषि मुनियों की प्रार्थना पर मनुष्य रूप में भगवान श्रीराम के रूप में अवतार लेते हैं। धर्म की पुर्नस्थापन करते हैं और आसूरी तत्वों का विनाश करते हैं एवं संत-सज्जनों की रक्षा...