चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर स्थित पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय ओड़िया श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई गई। कथा व्यास पंडित जीतू दास ने धर्म की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण के अवतार लेने का महत्व बताया। पंडित ने कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा के लिए अवतार लिया था। व्यास जी ने प्रवचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब अत्याचार व अन्याय बढ़ा है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। अत्याचार को समाप्त कर धर्म की स्थापना को लेकर ही प्रभु का अलग-अलग रूपों में अवतार होता है। जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। प्रवचन के ...