गोपालगंज, मई 8 -- देवी राजनंदिनी ने लछवार दुर्गा मंदिर परिसर में सुनाई भावमयी कथा लछवार दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित हो रहा सहस्त्रचंडी महायज्ञ थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के लछवार दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित 9 दिवसीय सहस्त्रचंडी महायज्ञ में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। बुधवार की रात अयोध्या से पधारीं सुप्रसिद्ध कथा वाचिका देवी राजनंदिनी ने भगवान श्रीराम के जन्म की पावन कथा सुनाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान राम का अवतरण केवल राजा बनने के लिए नहीं, बल्कि धर्म की स्थापना और राक्षसों के विनाश के लिए हुआ था। यह कथा केवल इतिहास नहीं, बल्कि वर्तमान को दिशा देने वाला अमर संदेश है। उन्होंने कहा कि जब धरती पर अधर्म का बोलबाला हो गया था, राक्षसों के अत्याचार से साधु-संत त्राहि-त्राहि कर उठे थे...