मिर्जापुर, मई 16 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह (कठारी) गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन गुरुवार को कथावाचक ने भगवान विष्णु के वामन, कच्छप, राम,कृष्ण आदि अवतारों और भगवान कृष्ण के जन्म की कथा का वर्णन किए। कथावाचक बद्रीश महाराज ने कहा कि भगवान विष्णु ने विभिन्न अवतारों में पृथ्वी पर आकर अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना की। वामन अवतार की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि वामन रूप में भगवान ने राजा बलि से तीन पग भूमि दान में मांगी फिर तीन पग में ही भगवान ने पूरे ब्रह्मांड को नाप लिया। इससे राजा बलि को अपने अभिमान और गलती का अहसास हुआ और उन्होंने भगवान विष्णु की शरण में आकर उनकी भक्ति की। कच्छप अवतार का वर्णन करते हुए भागवताचार्य ने कहा कि समुद्र मंथन के समय कच्छप रूप में भगवान ने मंदराचल पर्वत को अपने...