बक्सर, अगस्त 16 -- प्रवचन सिद्धाश्रम सेवा के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा शुरु भक्ति गीतों का वर्णन सुन भजन मंडली ने नारायण-नारायण का संकीर्तन फोटो संख्या-33, कैप्सन- शनिवार को रामेशवरनाथ मंदिर में कथा कहते आचार्य रणधीर ओझा। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के रामरेखाघाट स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर में सिद्धाश्रम सेवा के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के दूसरे दिन मामाजी के कृपापात्र आचार्य रणधीर ओझाजी महाराज ने अपने ओजस्वी प्रवचन में सत्य, राजा परीक्षित के दिव्य जन्म, और महर्षि नारद के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। आचार्य ने कहा कि जब समाज में धर्म के चारों स्तंभों (सत्य, तप, दया, शौच) में से तीन डगमगाने लगे, तब केवल सत्य ही बचा था। उस सत्य को भी जब कलियुग निगलने को आया, तब भगवान ने राजा परीक...