कन्नौज, अक्टूबर 13 -- मिरगावां,कन्नौज,संवाददाता। श्री ग्रामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीराम कथा के अंतिम दिन सोमवार को व्यास कनक पांडेय ने भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का भावपूर्ण प्रसंग सुनाया। कथा के दौरान जैसे ही अब बिलंब केहि कारण कीजै, महाराज को तिलक करीजै की चौपाई गूंजी, माहौल भक्तिमय हो गया। प्रभु श्रीराम को स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। माताओं ने आरती उतारी और श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा करते हुए जयकारे लगाए। भजन सिया रानी की जय, महारानी की जय पर श्रोता झूम उठे। प्रवचन में व्यास कनक ने कहा कि आज भक्ति केवल दिखावे तक सिमट गई है, जबकि सच्ची भक्ति मीराबाई और नरसी मेहता जैसी होती है। निस्वार्थ और समर्पण से भरी। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए तन, मन और धन से जुड़ना चाहिए। श्रीराम के जीवन से ...