हरिद्वार, दिसम्बर 27 -- सनातन सद्भावना समिति के तत्वावधान में ऋषिकुल सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 'धर्म रक्षक धामी' पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने कहा कि राष्ट्र के संचालन के लिए धर्म नीति अनिवार्य है। जब धर्म सुरक्षित रहेगा, तभी राष्ट्र सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और राज्य की सुरक्षा को 'जिहादी' मानसिकता से मिल रही चुनौती के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह ताबड़तोड़ और निर्णायक कार्रवाई की, उसे लेखिकाएं डॉ. सोनाली मिश्रा और रीना मानसेरा ने 'धर्म रक्षक धामी' पुस्तक के रूप में संकलित करके सराहनीय काम किया है। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि देवभूमि में अवैध गतिविधियों पर धामी सरकार की सख्ती से असामाजिक और राष्ट्रवि...