गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को 10 दिवसीय परिषद शिक्षा वर्ग का भव्य शुभारंभ संस्कृति पब्लिक स्कूल में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि विहिप का ध्येय वाक्य, 'धर्मो रक्षति रक्षित: है। यानी जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। संगठन मंत्री ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद भारत तथा विदेश में रह रहे हिंदुओं की एक सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था है। जिसका प्रधान गुण सेवा है। प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 10 दिनों में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करके जाएं। ताकि समाज के लिए प्रेरणा बन सकें। शिक्षा वर्ग में पदाधिकारियों को बौद्धिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाया जाता है। वर्ग में विश्व हिंदू परिषद काशी और गोरक्ष प्रांत के संगठनात्मक जिलों के...