भदोही, अक्टूबर 14 -- ऊंज। क्षेत्र के तुलसीपट्टी गांव में चल रहे श्रीमद भागवत कथा का सोमवार की देर शाम श्रवण कर भक्त कृतार्थ हो गए। रुक्मणि विवाह व गोवर्धन पूजा की कथा सुन अस्थवान आनंदित होते रहे। आचार्य विनोद माधव जी महराज भक्तों को श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराएं। इस दौरान महराज ने कहा कि भगवान ने इंद्रदेव का घमंड तोड़ने के लिए बृजवासियों को रक्षा के लिए भगवान कृष्ण ने अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर उनकी रक्षा किए। रुक्मणी साक्षात लक्ष्मी की अवतार हैं।रुक्मणी में देव ऋषि नारद के मुख से भगवान श्रीकृष्ण के रूप सौहार्द एवं गुणो की प्रशंसा सुनकर मन ही मन में भगवान कृष्ण से विवाह करना निश्चित कर ली थीं।थ रुक्मणी का भाई रुक्मी श्री कृष्ण से शत्रुता रखता था।वह राजादम घोष के पुत्र शिशुपाल से बहन का विवाह करना चाहता था। लेकिन रुक्मणी श्रीकृष्णा ...