मुरादाबाद, मार्च 5 -- बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में सीता राम मंदिर गुजराती मोहल्ले में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास पंडित विनीत शर्मा ने कहा जब जब भक्तों पर अत्याचार हुए अधर्म बढ़ा भगवान विष्णु ने भक्तों एवं धर्म की रक्षा के लिए अवतार लिया। अब तक उन्होंने 24 अवतार लेकर भक्तों को कष्टों से मुक्त किया। उन्होंने नारद ऋषि के चरित्र का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया नारद ऋषि ने ही तपस्या कर प्रभु की भक्ति प्राप्त कर नारायण के भक्तों को राह दिखाई। यजमान अंकुर भटनागर, कैलाश भटनागर, इंद्र प्रकाश रस्तोगी, गीता रस्तोगी, शचींद्र भटनागर और खुशबू भटनागर रहे। व्यवस्था में श्याम कृष्ण रस्तोगी, रीना रस्तोगी, नवनीत शर्मा, सोनाली शर्मा, कृतिका, सुरेश गुप्ता और पंडित शिव दत्त शर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...