घाटशिला, अप्रैल 22 -- गालूडीह। छोटा उल्दा माता वैष्णोदेवी धाम में तृतीय स्थापना दिवस के नौवें दिन आयोजित धार्मिक अनुष्ठान का सोमवार को समापन हो गया। अनुष्ठान के समापन पर महा यज्ञ किया गया। कथा वाचक स्वामी हृदयानंद गिरि ने प्रवचन देते हुए कहा माता जैसा धाम नहीं, मेरी मां की जैसा परिवार नहीं है संसार में। जहां धर्म की बात हो, सभी संगठित हो जाय, तभी धर्म की रक्षा होगी। स्वामी हृदयानंद गिरि महाराज ने मंदिर के पुजारी राहुल शास्त्री का गालूडीह के माता के मंदिर से स्थानांतरण कर जंम्मू माता के धाम भेजने की घोषणा किया। धार्मिक अनुष्ठान के समापन पर मंदिर के स्वामी हृदयानंद गिरि महाराज ने मंत्रोच्चारण के साथ संचालक राज किशोर साहू, उनकी धर्म पत्नी किरण देवी ने आरती की। मंदिर परिसर में महा भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में प्रसाद ग्रहण के लिए श्रद्...