सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। दिल्ली के चांदनी चौक पर शहीद होने वाले सिक्ख समाज के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। रागी जत्थों ने गुरबाणी पाठ के जरिए श्री गुरु तेग बहादुर जीवन और उनके शहादत पर प्रकाश डाला। पटेल नगर स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे सुंदर दीवान सजाकर गुरमत समागम हुआ, जिसमें विशेष तौर पर भाई जोधबीर सिंह, भाई सिमर प्रीत सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा संगत को दी। भाई नरिंद्रपाल, भाई अमरपाल सिंह ने संगत को सिमरन कीर्तन, गुरमत विचारों एवं गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शहादत के इतिहास की जानकारी देकर निहाल कर दिया। कार्यक्रम का संचालन परमजीत सिंह ने किया। शहीदी दिवस के पावन अवसर पर मैनेजर सतविंदर सिंह माकन ने कहा कि ऐसी शहादत की मिसाल स...