मिर्जापुर, फरवरी 20 -- भागवत कथा सुन श्रद्धालु हुए भाव विभोर लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के थरउसरी गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन श्रद्धालु कथा सुन भक्तिभाव में डूब गए। बुधवार को कथा व्यास हरिहर महाराज ने भगवान के अवतार और राज योग की महिमा पर विस्तार से प्रवचन किए। कथाव्यास ने प्रवचन में कहा कि जब भी धरती पर अधर्म बढ़ता है और धर्म संकट में आता है तब भगवान स्वयं अवतार लेते हैं। उन्होंने श्रीराम और श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों का उल्लेख करते हुए बताया कि भगवान के अवतार का उद्देश्य अधर्म का नाश और धर्म की पुनः स्थापना करना होता है। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने रावण का अंत कर धर्म की रक्षा की जबकि श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश देकर अर्जुन को कर्तव्य और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।कथा के दौरान उन्होंने राज योग...