मेरठ, मई 24 -- मेरठ। रेलवे रोड जैन धर्मशाला में जैन महिला सिद्धार्थ की स्थापना दिवस पर सभा का आयोजन किया गया। सुरेश जैन ऋतुराज ने हस्तिनापुर में आचार्य वसुनंदी महाराज के सानिध्य में आगामी 5 जून को होने वाले तीर्थ रक्षा सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचने को कहा। सुरेश जैन ऋतुराज ने कहा कि अपने तीर्थों का संरक्षण और अपने धर्म की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है जिसके लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में तीर्थ रक्षा सम्मेलन में पहुंचना है। हमें अपने तीर्थों की रक्षा और धर्म की रक्षा के लिए अपने बच्चों में जैन धर्म के संस्कार देने होगे। वहीं राजनीति में अपनी भागीदारी के प्रयास करने पड़ेंगे। जैन मिलन के स्थापना दिवस के बारे में बताया। स्थापना दिवस पर आयोजित सभा का संचालन नीति जैन ने किया। महावीर प्रार्थना के बाद शाखा के के सदस्यों ने तीर्थ बचाओ ध...